सुर हो जाते हैं असुर, नहीं सिद्ध जब स्वार्थ । युद्ध दुशासन छेड़ दे, किन्तु क्लीव नहिं पार्थ । किन्तु क्लीव नहिं पार्थ, सुयोधन मुँह की खाये । मरे कुटुम्ब समेत, नाम दुर्योधन पाये । करें अधर्म अनीति, फूटता नइखे बक्कुर । दीदी के शुभ बोल, सहे कैसे सत्तासुर ।
3 comments:
सुर हो जाते हैं असुर, नहीं सिद्ध जब स्वार्थ ।
युद्ध दुशासन छेड़ दे, किन्तु क्लीव नहिं पार्थ ।
किन्तु क्लीव नहिं पार्थ, सुयोधन मुँह की खाये ।
मरे कुटुम्ब समेत, नाम दुर्योधन पाये ।
करें अधर्म अनीति, फूटता नइखे बक्कुर ।
दीदी के शुभ बोल, सहे कैसे सत्तासुर ।
आपकी उत्कृष्ट प्रस्तुति बुधवारीय चर्चा मंच पर ।।
आपकी उत्कृष्ट प्रस्तुति का लिंक लिंक-लिक्खाड़ पर है ।। त्वरित टिप्पणियों का ब्लॉग ॥
आपकी इस प्रस्तुति को आज की बुलेटिन भाई दूज, श्री चित्रगुप्त पूजा और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर .... आभार।।
Post a Comment